जालंधरः जिला जालंधर में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। और इस खतरनाक वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में शनिवार को जहां 4 उपचारधीन रोगियों ने दम तोड़ दिया वहीं 469 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
आज आए पॉजिटिव रोगियों में अर्बन एस्टेट के एक परिवार के पांच सदस्य तथा दीनदयाल उपाध्याय नगर एवं संतोख पुरा के रहने वाले एक ही परिवार के तीन- तीन सदस्य और एनआईटी के स्टाफ मेंबर शामिल हैं। जबकि बाकी के रोगियों में से कुछ डिफेंस कॉलोनी, शहीद उधम सिंह नगर, आदर्श नगर, लाजपत नगर, न्यू जवाहर नगर, मोता सिंह नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, सूर्य एनक्लेव, मॉडल टाउन, भाई दित्त सिंह नगर, कृष्णा नगर, अर्जुन नगर, मोहल्ला गोविंदगढ़ सहित जिले के कई अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।