नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वैक्सीन की पहली डोज ली है। मनीष सिसोदिया ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में वैक्सीन लगवाई।
इसके साथ ही राजधानी में लॉकडाउन की बात पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन और सावधानी की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘आज अपने परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाई। हमारे प्रतिभावान वैज्ञानिकों, मेडिकल टीम और सभी को शुक्रिया, जिन्होंने हमारे लिए वैक्सीन बनाने में दिन-रात काम किया। केंद्र सरकार को उम्र से जुड़े किसी प्रतिबंध के बिना सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।