जालंधरः महानगर में पुलिस की ढिलमुल कार्रवाई के चलते अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और आए दिन क्राइम ग्राफ में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते करीब दर्जन भर युवकों ने 3 युवकों पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी अनुसार रविवार देर रात बस्तीगुजा इलाके में दर्जन भर युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों पर तेजधार हथियारों व पथराव से हमला कर दिया है। जिसमें 3 युवक घायल हो गए है, जबकि इसमें अजय नामक लड़के की हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।