पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में एक हेडकांस्टेबल द्वारा नाबालिगा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी चंडीगढ़ पुलिस में बतौर हेडकांस्टेबल तैनात है । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता 8वीं की छात्रा है और आरोपी उसके पड़ोस में रहता है।
वहीं पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद तुरंत आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है।