You are currently viewing जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 30 नए मामले आए सामने, 1 की मौत
30 new cases of corona positive patients in Jalandhar, 1 dead

जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 30 नए मामले आए सामने, 1 की मौत

जालंधरः जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इस महामारी से हो रही मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है। जालंधर में वीरवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 30 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। गौरतलब है कि कोरोना के धीमे होते ग्राफ के बावजूद जिले में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन से ये बार-बार अपील की जा रही है कि इस संक्रमण के प्रति अभी कोई लापरवाही न बरते। और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें ताकि इस महामारी को हराया जा सके।