You are currently viewing अमृतसर में प्रसिद्ध मंदिर के पुजारियों सहित 5 कर्मचारी पाए गए कोरोना पाजिटिव
5 employees found, including priests of famous temple in Amritsar, corona positive

अमृतसर में प्रसिद्ध मंदिर के पुजारियों सहित 5 कर्मचारी पाए गए कोरोना पाजिटिव

अमृतसरः महानगर में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ौतरी होरही है। वहीं शुक्रवार को शहर एक ऐतिहासिक मंदिर शिवाला बाग भाईयां के द पुजारियों सहित 5 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर मंदिर को बंद कर दिया है।

इस मंदिर के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन में मंदिर के 2 पुजारी भी शामिल है। वहीं एहतियात के तौर पर मंदिर को बंद कर दिया गया है और संगत के आने पर भी रोक लगा दी है। अब मंदिर प्रशासन ने कहा है कि संगत जल भी मंदिर के बाहर से ही चढ़ाएगी और जल चढ़ाने का समय भी निश्चित कर दिया गया है और सिर्फ एक ही दरवाजे से संगत को एंट्री मिलेगी।