जालंधरः महानगर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच मंगलवार को भी शहर में 600 से ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं इस जानलेवा वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रशासन ने महानगर में तेजी से फैल रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जहां नाईट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है और कोविड-19 नियमों को सख्ती से लागू कर दिया गया है।
जिक्रयोग्य है कि पूरे पंजाब में दिन में 100 लोगों की कोरोना से मौत के चलते कोरोना खतरनाक स्टेज पर पहुंच गया है। अब तक राज्य में 8534 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत के मुंह में चले गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 6080 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से राज्य में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 345229 पहुंच गई है। इसी के चलते कैप्टन सरकार ने नाइट कर्फ्यू बढ़ाते हुए वीकेंड लॉकडाऊन पर मोहर लगा दी है।