You are currently viewing देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 11 हजार से ज्यादा नए केस, 555 मरीजों की गई जान
Corona cases increased again in the country, more than 11 thousand new cases came in 24 hours, 555 patients died

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 11 हजार से ज्यादा नए केस, 555 मरीजों की गई जान

नई दिल्लीः देश में एक बार फिर से कोरोना केसों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। वहीं देशभर में 24 घंटे के दौरान 11,850 मामले सामने आए हैं, वहीं 555 मरीजों की जान चली गई है। इसी के साथ इस जानलेवा बीमारी से देश भर में अब तक 4 लाख, 53 हजार, 245 लोगों की जान चली गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,26,036 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,308 हो गई है जो कुल संक्रमण का 0.40 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,108 की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है। यह पिछले 40 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 50 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,26,483 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कुल 111.40 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।