चंडीगढ़: देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोरोना के नए वैरिएंट के मामले जहां लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं रविवार को चंडीगढ़ में ओमिक्रान का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मामला सामने आने के बाद युवक को क्वारेंटाइन कर दिया है। वहीं कोविड-19 के जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि उक्त युवक कुछ दिन पहले ही इटली से भारत लौटा था।
जानकारी अनुसार रविवार को चंडीगढ़ में ओमीक्रोन की एंट्री हो गई है और वहां पहले केस की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक 20 वर्ष के युवक में इस की पुष्टि हुई है जो 22 नवंबर को इटली से भारत लौटा था। जिसके बाद वह नियमों के मुताबिक होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। युवक में 1 दिसंबर को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसकी रिपोर्ट जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई थी जहां बीती रात युवक में नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है।