You are currently viewing चंडीगढ़ में ओमिक्रान का पहला केस मिलने से मचा हडकंप, कुछ दिन पहले इटली से भारत लौटा था युवक
There was a stir after getting the first case of Omicron in Chandigarh, a few days ago the young man had returned to India from Italy

चंडीगढ़ में ओमिक्रान का पहला केस मिलने से मचा हडकंप, कुछ दिन पहले इटली से भारत लौटा था युवक

चंडीगढ़: देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोरोना के नए वैरिएंट के मामले जहां लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं रविवार को चंडीगढ़ में ओमिक्रान का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मामला सामने आने के बाद युवक को क्वारेंटाइन कर दिया है। वहीं कोविड-19 के जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि उक्त युवक कुछ दिन पहले ही इटली से भारत लौटा था।

जानकारी अनुसार रविवार को चंडीगढ़ में ओमीक्रोन की एंट्री हो गई है और वहां पहले केस की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक 20 वर्ष के युवक में इस की पुष्टि हुई है जो 22 नवंबर को इटली से भारत लौटा था। जिसके बाद वह नियमों के मुताबिक होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। युवक में 1 दिसंबर को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसकी रिपोर्ट जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई थी जहां बीती रात युवक में नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है।