You are currently viewing गोइंदवाल थर्मल प्लांट के दोनों यूनिट हुए बंद, पंजाब में बिजली की बढ़ती मांग के बाद बिजली संकट गहराया
Both the units of Goindwal Thermal Plant closed, power crisis deepens in Punjab after increasing demand for electricity

गोइंदवाल थर्मल प्लांट के दोनों यूनिट हुए बंद, पंजाब में बिजली की बढ़ती मांग के बाद बिजली संकट गहराया

पटियालाः पंजाब में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की खप्त भी बढ़ गई है परन्तु पावर काम के पास कोयले की कमी के कारण बिजली की मांग पूरी नहीं की जा रही है। जिसके बाद राज्य के कई इलाकों में अघोषित पावर कट लगाए गए, वहीं गोइंदवाल थर्मल प्लांट के दोनों यूनिट कोयले की कमी के चलते बंद हो गए हैं।

इस संबंधी जानकारी देते पावरकाम अधिकारियों ने बताया कि रोपड़ में 11 और लहरा मोहब्बत प्लांट में 6.8 दिन का कोयला स्टाक उपलब्ध है। दूसरी ओर गोइंदवाल साहिब में कोयला उपलब्ध नहीं है। वहीं राजपुरा प्लांट में 21 दिन और तलवंडी साबो में साढ़े तीन दिन का कोयले का स्टाक है। पावरकाम के स्टेट सेक्टर के रोपड़ और लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांटों के कुल आठ यूनिटों में से सोमवार को पांच यूनिट चलाए गए। इनमें से रोपड़ के तीन यूनिटों से 523 मेगावाट और लहरा मोहब्बत के दो यूनिटों से 423 मेगावाट बिजली हासिल हुई। उधर, प्राइवेट सेक्टर के राजपुरा थर्मल प्लांट के दोनों यूनिट चले और पावरकाम को यहां से 1335 मेगावाट बिजली हासिल हुई।

तलवंडी साबो के तीन में से दो यूनिटों से 1196 मेगावाट बिजली मिली जबकि गोइंदवाल साहिब के दोनों यूनिट कोयला स्टाक न होने के चलते पूरी तरह से बंद हैं। सोमवार को पावरकाम ने अपने हाइडल प्रोजेक्टों में से रणजीत सागर डैम की दो यूनिटों से 249 मेगावाट बिजली समेत विभिन्न हाइडल प्रोजेक्टों से कुल 542 मेगावाट बिजली हासिल की।