कोलकाताः कोरोना के बढ़ते संक्रमण से यहां चीन में हालात बेकाबू हो गए हैं। वहीं देश में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए जा रहे कड़े कदमों के बीच एक बार फिर से कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसके तहत कोलकाता एयरपोर्ट पर दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए यात्रियों में से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से आया था, दोनों यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार शाम 7 बजे हुए टेस्ट में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट पर अब तक 455 टेस्ट किए गए हैं। शनिवार को 110 और रविवार को 345 यात्रियों के सैंपल लिए गए जिसके बाद एक यात्री शनिवार को और एक यात्री रविवार क कोरोना पाजिटिव पाया गया।
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 3,432 हो गए हैं। इस बीच पड़ोसी देश चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए कहा है। लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।