You are currently viewing बरनाला में रिश्ते हुए तार-तार, नशेड़ी बेटों ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
Relationship soured in Barnala, drug addict sons hacked father to death with an ax

बरनाला में रिश्ते हुए तार-तार, नशेड़ी बेटों ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

उजाला केसरी न्यूज, बरनाला : जिले के अन्तर्गत आते झलूर गांव उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पिता को अपने बेटों को नशा करने से रोकना महंगा पड़ा और गुस्साए बेटों ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान (65) वर्षीय राम सिंह के रूप में हुई है।

ते थाना सदर बरनाला के एसएचओ करण शर्मा ने मामले की जानकारी देते बताया कि मृतक राम सिंह अपने बेटों को नशा करने से रोकता था और इसी बात से गुस्से में आए दोनों बेटों ने कुल्हाड़ी और गंडासे से पिता की हत्या कर दी। मृतक की बेटी कुलदीप कौर ने बताया कि वह अपने पिता के घर आई हुई थी। इस दौरान उसके भाइयों ने पिता पर कुल्हाड़ी और गंडासे से हमला कर दिया। इसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना की सारी वीडियो वहां लगे सीसीसटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस ने मृतक की बेटी कुलदीप कौर के बयानों के आधार पर गुरप्रीत सिंह और अमर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अमर सिंह खुद घायल होने के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।