You are currently viewing पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बरनाला-पटियाला में हाईवे पर गऊओं से भरा ट्रक बरामद, 3 गिरफ्तार
Big success in the hands of Punjab Police, truck full of cows recovered on the highway in Barnala-Patiala, 3 arrested

पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बरनाला-पटियाला में हाईवे पर गऊओं से भरा ट्रक बरामद, 3 गिरफ्तार

उजाला केसरी न्यूज, खन्ना : बरनाला-पटियाला रोड नेशनल हाईवे मार्ग पर पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी, जब पुलिस ने टी प्वाइंट पैट्रोल पंप के पासशिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप ने गऊओं से भरा हुआ ट्रक काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बरनाला साइड से गौ का ट्रक पटियाला के साइड से पंजाब से किसी और स्टेट में काटने के मकसद से ले जाया जा रहा था।

हमने इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के कंट्रोल रूम एवं हमारे जिला संगरूर के प्रधान अमित कुमार को दी। सूचना के आधार पर संगरूर पुलिस और गौ रक्षा दल द्वारा टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई। कुछ ही समय बाद ट्रक आते हुए दिखाई दिया तो उसे संदेह के आधार पर रोककर चैक किया गया तो उसमें 13 गऊओं को बेरहमी से भरा हुआ था। पुलिस ने मौके से 3 तस्करों को गिऱफ्तार कर लिया है।