You are currently viewing कनाडा में कार में आग लगाने से गांव बेगोवाल का युवक जिंदा जला, कनाडा पुलिस में भर्ती की कर रहा था तैयारी
Youth of village Begowal burnt alive after setting car on fire in Canada, was preparing to join Canadian police

कनाडा में कार में आग लगाने से गांव बेगोवाल का युवक जिंदा जला, कनाडा पुलिस में भर्ती की कर रहा था तैयारी

उजाला केसरी न्यूज, बेगोवालः कनाडा में हुए एक दर्दनाक हादसे में पंजाब के एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। है। मृतक की पहचान गुरशिंदर सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह घोतड़ा निवासी बेगोवाल कपूरथला के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब गुरशिंदर अपनी ट्रेनिंग पूरी करके घर लौट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार गुरशिंदर सिंह अकेडमी से वापस घर लौट रहा थआ कि रास्ते में बेकाबू ट्राले से कार की टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार चला रहे गुरशिंदर की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची कनाडा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दे दी। इस संबंधी जानकारी देते मृतक के रिश्तेदार समशेर सिंह निवासी भदास ने बताया कि उसके ताया दर्शन सिंह हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त एसपी थे और उनका बेटा सुरिंदर सिंह चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत था, जो अब अपने परिवार के साथ कनाडा में रह रहा था।

सुरिंदर सिंह का बेटा गुरशिंदर सिंह कनाडा पुलिस में भर्ती होने संबंधी अकेडमी से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ​​23 अगस्त को घर आ रहा था तो रास्ते में एक ट्रॉली से एक्सीडेंट के बाद उसकी कार में आग लग गई। इसी बीच गुरशिंदर सिंह ​​की मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार 25 अगस्त को कनाडा में किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गुरशिंदर सिंह ने सोमवार को पास आउट होने के बाद नौकरी ज्वाइन करनी थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे से परिवार को बहुत बड़ा दुख हुआ है। उधर, इस हादसे को लेकर गांव में शोक की लहर है।