उजाला केसरी न्यूज, बरनालाः बरनाला-लुधियाना हाईवे पर शुक्रवार सुबह दिन-चढ़ते ही उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब यहां ईटों से भरी ट्राली के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में कार सवार 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। वही, इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और लाशें कार में बुरी तरह से फंस गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसी लाशों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। सभी मृतक हरियाणा के हिसार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान अमृतपाल, सोनू, विकास और एक 11 वर्षीय बच्चे के तौर पर हुई है।
हादसे संबंधी जानकारी देते मौके पर पहुंचे थाना ठुल्लीवाल के मुख्य अफसर बलदेव सिंह मान ने बताया कि विकास पुत्र दयान्नद निवासी 12 क्वाटर रोड हिसार, अमृतपाल पुत्र चरणजीत सिंह निवासी हिसार, सोनू बत्तरा निवासी हिसार और एक करीब 11 साल के बच्चे के साथ रात 12 बजे करीब हिसार से नकोदर डेरा माथा टेकने के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान जब वह सुबह 5 बजे गांव भदलवड्ड में पहुंचे तो आगे जा रही ईटों से भरी ट्राली के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लाशों को सिविल अस्पताल बरनाला के शवगृह में रखवा दिया है और हादसे की सूचना देकर परिजनों को बुलाया गया है। पारिवारिक सदस्यों के बरनाला पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की जाएगी।