उजाला केसरी न्यूज, पटियालाः पटियाला के अन्तर्गत आते देवीगढ़ रोड पर गांव कांसियां के पास शुक्रवार सुबह उस समय भयानक सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार पीआरटीसी बस की चपेट में आने से 2 भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में ऱखवा दिया है। वही, बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान नरेश कुमार और काशी के रूप में हुई है
मिली जानकारी के अनुसार नरेश और काशी अपने गांव नैना कोट से पटियाला काम पर जा रहे थे। इसी बीच देवीगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पीआरटीसी की बस ने दोनों भाइयों को कुचल दिया, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक निजी मॉल में काम करते थे आज सुबह भी रोज की तरह जब वे काम पर जाने के लिए गांव से निकले तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर हादसे के बाद पीआरटीसी का बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।