You are currently viewing आज से शुरू हो रही Bathinda से Delhi की फ्लाइट

आज से शुरू हो रही Bathinda से Delhi की फ्लाइट

Ujala kesari news : पंजाब और मालवा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से बठिंडा से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा और मालवा का इलाका सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा। जिससे मालवा के लोगों की तरक्की और खुशहाली के और भी रास्ते खुलेंगे। कंपनी ने ये फ्लाइट लॉन्च कर दी है। किराए की बार करें तो इसका शुरुआती किराया सिर्फ 1999 रुपये रखा गया है। आने वाले दिनों में पंजाब के और भी एयरपोर्ट्स से उड़ानें शुरू होंगी। हमारी सरकार ने रंगला पंजाब की दिशा में जो कदम उठाए हैं, वो सफल हो रहे हैं। मालवा क्षेत्र के लोगों को यह खुशखबरी सीएम मान ने ट्वीट कर दी है।

https://x.com/BhagwantMann/status/1711222626314825739?s=20