You are currently viewing फेस्टिवल सीजन पंजाब से चलेंगी 4 ट्रेनें:चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा- वाराणसी के बीच चलेंगी

फेस्टिवल सीजन पंजाब से चलेंगी 4 ट्रेनें:चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा- वाराणसी के बीच चलेंगी

  • Post author:
  • Post category:Travel

Ujala kesari news : पंजाब में त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इसके मद्देनजर फिरोजपुर डिवीजन ने पंजाब से 4 ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा कर दी है। फिरोजपुर व जम्मू-तवी से दो ट्रेनों को शुरू करने के अलावा अब चंडीगढ़ व बठिंडा से भी दो ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की गई है। इनका टाइम-टेबल भी जारी कर दिया गया है और इनकी बुकिंग अपनी सुविधा अनुसार करवा सकते हैं।

04518 चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.15 बजे 2 नवंबर से 30 नवंबर के तक चलेगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गोरखुर पहुंचेगी। वहीं 04517 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 10.05 बजे 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.10 बजे पहुंचेगी। दोनों स्टेशनों के बीच कुल 10 फेरें होंगे और ये ट्रेन अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशन भी रुकेंगी।

बठिंडा- वाराणसी के बीच ट्रेनें (04530/04529)

04530 बठिंडा से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रात 8.55 बजे 5 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 04529 वाराणसी से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात 8.40 बजे 6 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी और अगले दिन शाम 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच कुल 16 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी

पटना से फिरोजपुर (04678/04677)

पटना-फिरोजपुर कैंट आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल (12 ट्रिप) 04678 प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए चलेगी। यह ट्रेन फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1:25 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना से शाम 6:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

रास्ते में यह ट्रेन कोटकपुरा, बठिंडा, रामपुर फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर होते हुए दोनों दिशाओं में चलेगी। .

जम्मू तवी सेबरौनी (04646/04645)

जम्मू तवी-बरौनी रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी से सुबह 5:45 बजे चलेंगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी। शुक्रवार से बरौनी से जम्मू तवी तक चलेगी। रात 10.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेंगे।

रास्ते में यह विशेष ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, लक्सर, मोरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी और बछवाड़ा स्टेशनों पर रुकती हुई आएगी।