You are currently viewing इंडिगो की फ्लाईट में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, बेंगलुरु से जयपुर आ रही थी फ्लाईट
Woman gave birth to a girl in IndiGo flight, flight coming from Bangalore to Jaipur

इंडिगो की फ्लाईट में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, बेंगलुरु से जयपुर आ रही थी फ्लाईट

जयपुर: बेंगूलर से जैयपुर आ रही इंडिगो एयरलाईन की एक फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया। विमान में सवार गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद विमान में सवार डॉक्टर और क्रू मेंबर्स ने विमान में ही डिलीवरी कराने का फैसला किया जिसके बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जयपुर एयरपोर्ट को तत्काल डॉक्टर और एंबुलेंस की सुविधा का इंतजाम करने की सूचना दे दी गई थी।

इंडिगो ने बयान जारी कर बताया है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची की डिलीवरी में डॉक्टर सुबाहना नजीर ने मदद की। जयपुर एयरपोर्ट पर डॉक्टर का स्वागत किया गया और जयपुर में इंडिगो स्टाफ ने उन्हें थैंक्यू कार्ड दिया। इसके साथा इंडिगो ने अपने इस काम में योगदान देने वाले अपने स्टाफ की सराहना की।

बता दें कि इससे पहले पिछले साल इंडिगो की ही दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। फ्लाइट के क्रू मेंबर के साथ बच्चे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था और एयरलाइन के क्रू मेंबर्स को बच्चे के जन्म को लेकर काफी सराहा गया था।