उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुका कर अवैध तरीके से सोना ले जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को दो अलग-अलग विमानों से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों के पास लगभग 2 करोड़ 55 लाख रुपये का सोना कस्टम विभाग ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग द्वारा बरामद किया गया सोना दुबई और शारजाह से यहां लाया गया था। कस्टम विभाग की पूछताछ में दोनों यात्री सोने के बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। जिसके बाद कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जप्त कर लिया और दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया।जानकारी के मुताबिक एक यात्री कॉफी मशीन के बॉयलर हिस्से में कंसील कर के 3 किलो से ज्यादा सोना दुबई से लेकर आ रहा था। जबकि दूसरा यात्री 554 ग्राम सोने का पेस्ट बनाकर उसे अपने शरीर के आंतरिक हिस्से में बांधकर ला रहा था। लेकिन स्कैनिंग के दौरान दोनों पकड़े गए। पूछताछ में दोनों यात्री सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके और न ही कोई दस्तावेज पेश कर सके। जिस पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया।