Ujala kesari news : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड गिरकर 73.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड भी मामूली गिरावट के साथ 78.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। भारत में हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतें संशोधित की जाती हैं।
गुजरात में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 56 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. मध्य प्रदेश, गोवा और उड़ीसा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.