You are currently viewing लोकसभा चुनाव 2024 :  भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, नवनीत राणा को अमरावती से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 :  भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, नवनीत राणा को अमरावती से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 :  भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, नवनीत राणा को अमरावती से मिला टिकट

नई दिल्ली (उजाला केसरी न्यूज डेस्क) अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने बुधवार को सातवीं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है।महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा बीजेपी में शामिल हो गई। बीजेपी में शामिल होने के कुछ समय बाद ही उन्हें पार्टी का टिकट भी मिल गया। नवनीत राणा हनुमान चालीसा विवाद को लेकर पूरे देश में चर्चा में आई थी । अप्रैल 2022 में नवनीत राणा उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी। हालांकि इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था। इसके बाद से नवनीत राणा हर मौके पर भाजपा के साथ खड़ी दिखाई दे रही थी। बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है । इसके साथ ही बीजेपी ने अपनी सांतवीं लिस्ट में एक और सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की. बीजेपी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने जिन दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है, वे सुरक्षित सीटें हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में चार निर्दलीय जीतकर संसद पहुंचे थे। इनमें से एक नवनीत राणा भी थीं। महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय उतरीं नवनीत राणा 36,951 वोटों से चुनाव जीती थीं। गोविंद करजोल पांच बार विधायक गोविंद मुक्तप्पा करजोल अगस्त 2021 से मई 2023 तक कर्नाटक सरकार में प्रमुख और मध्यम सिंचाई, जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं। वह मुधोल विधानसभा से पांच बार विधायक रहे हैं। करजोल 2018 से 2019 तक कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के उप नेता भी थे। इसके अलावा वह भाजपा के कर्नाटक प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद भाजपा में शामिल होने के बाद अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा, इतने बड़े पक्ष (पार्टी) ने एक निर्दलीय एमपी इतनी बड़ी जिन्मेदारी दी और विश्वास जताया वह यही दिखाता है कि ग्राउंड पर जो खड़ा रहता है और मट्टी में रहकर जो लोगों के लिए काम करता है, उसके पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और देवेंद्र फड़नवीस साथ रहते हैं। इसलिए मैं इन सभी का दिल से धन्यवाद देती हूं ।उन्होंने कहा, अभी बहुत नहीं हूं लेकिन आज से भाजपा परिवार का हिस्सा हूं। मैं यही कहूंगी कि देश के लिए जो प्रधानमंत्री का सपना है अबकी बार 400 पार उसमें अमरावती सबसे रहेगा।