उजाला केसरी न्यूज, बरनाला : Barnala में महल कलां के अधीन आते गांव कुरड़ में उस वक्त सनसनी फल गई, जब यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र का शव एक किसान के खेत में मोटर वाले कमरे से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान अभिजीत सिंह (16) निवासी गांव मिट्ठेवाल के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि गांव के एक किसान के मोटर वाले कमरे में उनके बेटे का शव पड़ा है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस बात की जानकारी ठूल्लीवाल थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची Police ने पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Civil Hospital Barnala भेज दिया है।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे SHO Thulliwal Ajaib Singh ने कहा कि पुलिस द्वारा cctv cameras की फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, मृतक युवक के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Dead body, of 11th class, student, recovered, under suspicious, circumstances, police, engaged, in investigation