You are currently viewing दर्दनाक सड़क हादसा, आवारा पशु को बचाते समय पेड़ से टकराई कार, नौजवान की मौत
Tragic road accident, car collides with tree while saving stray animal, young man dies

दर्दनाक सड़क हादसा, आवारा पशु को बचाते समय पेड़ से टकराई कार, नौजवान की मौत

उजाला केसरी न्यूज, मुकेरियांः Talwara-Mukerian Road पर बीती रात उस वक्त दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब यहां स्थित गांव हवेल चांग के पास अवारा पशु को बचाते समय एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई वहीं, गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और होदसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान अनिल कुमार (30) निवासी Hajipur के तौर पर हुई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना मुकेरियां के SI Premjit Singh ने बताया कि बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली की Mukerian Hajipur Road पर स्थित गांव हवेल चांग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है सूचना मिलते ही वह police party सहित मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि पेड़ से टकराने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकालकर तुरंत उपचार के लिए Civil Hospital Mukerian पहुंचाया लेकिन जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे सरकारी Medical College Amritsar Refer कर दिया लेकिन जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। SI ने बताया कि Police ने शव का आज पोस्टमॉर्टम करवा शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, Police ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Tragic, road accident, car collides, with tree, while saving, stray animal, young man dies