उजाला केसरी न्यूज, जालंधरः भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत Punjab Vigilance Bureau को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Vigilance ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बरनाला जिले के थाना धनौला में तैनात एक सहायक Sub Inspector (ASI) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए ASI की पहचान Nirmal Singh के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य Vigilance Bureau के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क करके बताया है कि उसके चचेरे भाई के खिलाफ थाना धनौला में police case दर्ज है और उक्त ASI ने उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है नहीं तो उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच- पड़ताल के बाद Vigilance Bureau की टीम ने जाल बिछाया और ASI निर्मल सिंह को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्त्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए ASI के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना Patiala Range में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
Big action, by, Vigilance Bureau, ASI arrested, red handed, while, taking bribe, Rs 10 thousand