उजाला केसरी ब्यूरो, बरनाला: बरनाला के अन्तर्गत आती रामराज्य कॉलोनी में बीती शाम उस वक्त दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब यहां अकाली नेता और काला माहिर स्टेडियम के पूर्व अध्यक्ष कुलवीर सिंह मान ने अपनी बेटी, मां और पालतू कुत्ते की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान कुलवीर सिंह मान, उनकी मां बलवंत कौर और बेटी निमरत कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोलियों की आवाज सुन कर जब उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा तो कुलवीर ने मरने से पहले कुत्ते को भी गोली मार दी।
इस संबंधी जानकारी देती हुई कुलवीर सिंह मान की पत्नी रमनदीप कौर ने बताया कि रोजाना की तरह वह बीती शाम दूध लेने चली गई थी। जब करीब आधे घंटे बाद वह घर लौटी तो चार लाशें घर में बिखरी पड़ी थीं। घर में एक साथ चार लाशें देख उसने शोर मचाया तो उनकी आवाज सुनकर राम राज्य कॉलोनी के लोग पहुंचे और इस संबंधी पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर हे मौके पर पहुंचे बरनाला के DSP सिटी सतवीर सिह बैंस ने बताया है कि पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि कुलवीर सिंह मान डिप्रेशन में थे और इसकी वह दवाई भी ले रहे थे। थोड़े समय पहले ही उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी और उन्हें नींद में भी दिक्कत थी। DSP ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Big News, Akali leader, committed suicide, by, shooting mother, daughter, and, then himself, after, returning from Canada