उजाला केसरी ब्यूरो, लुधियानाः पंजाब में जहां लोगों में विदेशों की ओर रुझान काफी बढ़ा है जिस कारण लोग आए दिन लाखों की ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को महानगर के अंतर्गत आते माडलटाऊन इलाके में उस वक्त देखने को मिला जब एक दंपति अपने साथ ट्रैवल एजेंट द्वारा की गई ठगी के चलते पानी की टंकी पर जा चढ़े और आत्महत्या की धमकी देने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कर्मचारी लगातार दंपति से फोन पर बात कर रहे हैं। उक्त दपंति की पहचान अमनदीप कौर और हरदीप सिंह निवासी धूरी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार माडल टाऊन इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दंपति पानी टंकी पर चढ़ा और अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताते हुए आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने चिल्लाते हुए बताया कि ट्रैवल कंपनी के एजेंट ने उससे 10 लाख रुपए विदेश भेजने के नाम पर ठग लिए हैं। वह कई दिनों से चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई रही नहीं हो रही। इसी कारण आज परेशान होकर वह टंकी पर छलांग और आत्महत्या करने के लिए चढ़े हैं।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी जतिन बंसल और पुलिस कर्मचारी उक्त व्यक्ति और उसके साथ टंकी पर चढ़ी महिला को उतारने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने जानकारी देते हुए धुरी के रहने वाले गुरमेल सिंह ने कहा कि उनके बेटे हरदीप सिंह और बहू अमनदीप कौर ने यूके जाना था। दोनों ने जनवरी महीने में फाइल लगाई थी। उस वक्त इमीग्रेशन कंपनी के प्रबंधकों ने कहा था कि वीजा लगने के बाद पैसे देने है। दूसरे महीने उन लोगों ने पैसे की मांग की। गुरमेल के मुताबिक, उन्होंने 10 लाख रुपए बैंक से कर्ज लेकर इमीग्रेशन प्रबंधकों को दिए। पैसे लेने के बाद इमिग्रेशन का मालिक रोजाना वीजा के नाम पर गुमराह करने लगा। यदि इमिग्रेशन मालिकों से मिलने की कोशिश करते हैं तो उनके सुरक्षा कर्मी धक्के मारकर बाहर निकाल देते हैं। कुल 26 लाख में सौदा हुआ था।
पीड़ित गुरमेल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास वह चक्कर लगाकर थक चुके हैं। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में भी शिकायत पत्र दिया था। उन्होंने धुरी पुलिस को लिख दिया। अब जब धुरी पुलिस लुधियाना जानकारी लेने के लिए फोन करती है तो लुधियाना की पुलिस सहयोग नहीं दे रही। आज यदि आरोपी ट्रैवल एजेंट पर कार्रवाई नहीं होती तो बेटा-बेटी दोनों आत्महत्या कर लेंगे।
वहीं मौके पर पहुंचे ACP जतिन बांसल ने कहा कि जिस इमिग्रेशन मालिकों के साथ टंकी पर चढ़े दंपती का विवाद है उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। हरदीप और अमनदीप ने इमीग्रेशन मालिकों पर ठगी के आरोप लगाए है। उनका कहना है कि करीब 10 लाख रुपए उनसे ठगे गए है। टंकी पर चढ़े दंपती से फोन पर बात की जा रही है। उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा गया है ताकि दोनों पार्टियों से बैठकर बात की जा सके।
Travel company, cheated couple, of Rs 10 lakh, husband and wife, climbed, on water tank, warned of suicide, police, reached the spot