उजाला केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में शुक्रवार को पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों ने विरोध प्रदर्शन कर मृतक महिला डाक्टर के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की। डाक्टरों द्वारा हड़ताल के चलते OPD बंद रही और डाक्टरों द्वारा मरीजों को चेक नहीं किया जा रहा है। केवल इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, हड़ताल को मोहल्ला क्लीनिकों में तैनात डॉक्टरों का भी समर्थन मिल गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कल सुबह 6 बजे से 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी। जिसके चलते देश भर के डाक्टरों मृतक डाक्टरों को इंसाफ दिलाने के लिए हड़ताल शुरू कर दी थी। इस हड़ताल के अस्पताल में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि एक डॉक्टर की ऑन ड्यूटी पर रेप के बाद हत्या की गई है। ऐसे में अब सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा पहल के आधार पर होनी चाहिए।
डॉक्टरों द्वारा शुरू की गई इस हड़ताल को नर्सिंग स्टाफ का भी समर्थन है। नर्सिंग स्टाफ की दलील है कि लोग अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक है। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते हैं। उनका कहना है मृतका एक डॉक्टर बाद में थी, पहले वह महिला थी। यह घटना समाज को शर्मसार करती है। सरकार को पहल के आधार पर सख्त उठाने चाहिए।
बता दें कि पंजाब के प्रत्येक जिले में एक जिला सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल है। इसमें पांच हजार से अधिक तैनात है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ है। अस्पतालों में कई तरह की सेवाएं दी जाती है। वहीं, ऐसे में अब उम्मीद है कि सोमवार से अस्पतालों में काम नियमित हो पाएगा।
Doctors, across, Punjab, went on strike, in protest, against, the rape-murder, of a female doctor, in Kolkata, OPD, closed, patients upset.