You are currently viewing पर्ल्स ग्रुप के मालिक Nirmal Singh Bhangu का निधन, 5 करोड़ से अधिक लोगों को ठगकर बना था अरबपति
Pearls Group owner Nirmal Singh Bhangu passes away, had become a billionaire by cheating more than 5 crore people

पर्ल्स ग्रुप के मालिक Nirmal Singh Bhangu का निधन, 5 करोड़ से अधिक लोगों को ठगकर बना था अरबपति

उजाला केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः चिटफंड कंपनी PACL यानी पर्ल्स ग्रुप के मालिक व 45 हजार करोड़ घोटाले के मास्टरमाइंड निर्मल सिंह भंगू का रविवार रात दिल्ली में देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद भंगू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जहां उपचार के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया। PGF लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निर्मल सिंह भंगू को PGF/PACL लिमिटेड द्वारा संचालित चिटफंड घोटाले में 8 जनवरी 2016 को CBI ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला था। उसका शुरुआती जीवन बहुत अच्छा नहीं था, वह साइकिल पर दूध बेचने का काम करता था। 70 के दशक में भंगू नौकरी की तलाश में कोलकाता चला गया। वहां उसने कुछ वर्षों तक एक इनवेस्टमेंट कंपनी पीयरलेस में काम किया। उसके बाद इन्वेस्टर्स से करोड़ों की ठगी करने वाली हरियाणा की कंपनी गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड में काम करने लगा इस कंपनी के बंद होने के बाद वह बेरोजगार हो गया।

इसी कंपनी के काम करने के आइडिया के तहत उसने 1980 में पर्ल्‍स गोल्‍डन फॉरेस्‍ट (PGF) नाम की कंपनी बनाई। यह कंपनी भी गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड की तर्ज पर लोगों से सागौन जैसे पेड़ों के प्लांटेशन पर इन्वेस्टमेंट करा कुछ वक्त बाद अच्छा मुनाफा लौटाने का वादा करती थी। 1996 तक उन्होंने इससे करोड़ों रुपए इकट्ठा कर लिए थे, लेकिन इनकम टैक्स और अन्य जांचों के चलते उन्हें यह कंपनी बंद करनी पड़ी।

Pearls Group owner, Nirmal Singh Bhangu, passes away, had become a, billionaire, by cheating, more than, 5 crore people