उजाला केसरी ब्यूरो, संगरूरः संगरूर के अधीन आते गांव मानकी में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब यहां की रहने वाली युवती की कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवती की पहचान अनु मलरा (24) के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक युवती के पिता गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी अनु मलरा करीब 4 साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी और अब वहां वह वर्क परमिट पर काम कर रही थी। बीते दिन दोपहर उन्हें अनु के किसी जानकारी ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और कुछ देर बाद पता चला कि अनु की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अनु पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी।
वहीं, पीड़ित परिवार ने केंद्र सराकर और राज्य सरकार से शव को भारत वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार यहां कर सकें।
Sad news, from Canada, Punjabi girl, died, under, suspicious, circumstances, deceased, had gone, abroad, 4 years ago