You are currently viewing Crime News: कपड़ा बेचने के बहाने घर में घुसे लुटेरे, नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी और सोने के जेवर लूट हुए फरार
Robbers entered the house on the pretext of selling clothes, smelled intoxicants and looted cash and gold jewelery and escaped

Crime News: कपड़ा बेचने के बहाने घर में घुसे लुटेरे, नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी और सोने के जेवर लूट हुए फरार

उजाला केसरी ब्यूरो, लुधियानाः पंजाब में बेखौफ लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना के अधीन आते जगराओं में गांव हसनपुर से सामने आया है यहां कपड़ा बेचने के बहाने घर में घुसे लुटेरों ने बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते हुए उन्हें कोई नशीली चीज सूँघा कर  बेहोश कर दिया। जिसके बाद घर में पड़ी नगदी व सोने की बालिया लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना दाखा के एएसआई नरिंदर शर्मा ने बताया कि पीड़ित मनप्रीत सिंह निवासी गांव हसनपुर मुल्लापुर दाखा ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह अपने किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी मां व दादी अकेली थी, इस दौरान दो व्यक्ति कपड़ा बेचने के लिये उनके घर आए और शातिर लुटेरे पहले कपड़ा दिखाने लगे, कपड़ा दिखाते हुए लुटेरों ने उसकी मां और दादी को कोई नशीली चीज सूँघा दी, जिससे दोनों बेहोश हो गईं। जिसके बाद लुटेरे घर में पड़ी 11 हजार 500 रुपए की नगदी और कानों की बालियां लूटकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि वारदात के कुछ समय बाद उसकी मां को कुछ होश आया तो उन्होंने फोन पर इस घटना के बारे में उसे सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित मनप्रीत सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई ने बताया कि पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Robbers, entered the house, on the, pretext of, selling clothes, smelled intoxicants, and, looted, cash and gold jewelery, and escaped