उजाला केसरी ब्यूरो, अलबर्टा : कनाडा के अलबर्टा शहर से इसवक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत रेडियो एफएम कैलगरी के न्यूज एडिटर ऋषि नागर पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि ऋषि नागर पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह रियो बैंक्वेट हाल से मीटिंग के उपरांत बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में ऋषि नागर को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हमलावरों की पहचान कर ली है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रियो बैंक्वेट हॉल से मीटिंग से बाहर रेडियो रेड एफ.एम. कैलगरी के न्यूज एडिटर ऋषि नागर पर अज्ञात युवकों द्वारा जानलेवा कर दिया गया। बतायाजा रहा है कि इस हमले में उन्हें कुछ चोटें भी आई हैं। वहीं हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हमलावर की पहचान हो गई है। पुलिस ने हमलावर पर चार्ज लगाए है या नहीं इस संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है।
वहीं इस संबंध में कनाडा के सिख समुदाय के सदस्यों ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह हमला विचारों और मीडिया की आजादी पर हमला है। इसे किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह कैलगरी पुलिस और अलबर्टा सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। हमारे समाज में ऐसा हिंसक घटनाएं पिछले कुछ समय से आम होती जा रही हैं। पिछले हफ्ते ही कुछ युवकों द्वारा स्थानीय कारोबारियों से फिरौती लेने का मामला सामने आया था। इस संबंध में गुरुद्वारा दशमेश कल्चर सेंटर में इकट्ठा हुए आम लोगों ने इस संबंध में चिंता प्रकट की है।
इस मौके पर सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि वह पूरे समुदाय और सभी संस्थानों को ऐसी हिंसक कार्रवाई के खिलाफ खुल कर आगे आने की अपील करते हैं। बता दें कि ऋषि नागर जालंधऱ के रहने वाले हैं तथा यहां वह कई मीडिया हाऊसों के साथ काम कर चुके हैं।
Radio, Red FM, in Canada, Fatal attack, on Calgary, news editor, Rishi Nagar, Rishi, resident, of Jalandhar