उजाला केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः बीते दिनों कैलगरी के न्यूज एडिटर ऋषि नागर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले के बाद अब कनाडा बेस बासी शो टोरांटो के संपादक जोगिंदर बासी को जान से मारने की धमकी दी गई है। दरअसल, किसी दुबई नंबर से उन्हें मैसेज कर यह धमकी दी गई है। आरोपी ने बासी को मैसेज कर लिखा कि- तुम्हारा अंत नजदीक है। अपने देवतों का ध्यान कर लो। आखिरी में बासी को आरोपी ने भारतीय जासूस कहकर संबोधित किया। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद जोगिंदर बासी ने तुरंत ओंटारियो पुलिस के अलावा भारत में भी पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। वहीं, शिकायत मिलते ही पुलिस ने जोगिंदर बासी को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले जोगिंदर बासी ने अपने रेडियो शो के दौरान भारतीय झंडे की बेअदबी करने वालों को फटकार लगाई थी और कहा था कि भारत से आकर जो लोग कनाडा में बस गए उनकी मातृभूमि भारत ही है और तिरंगे का अपमान करना उनके लिए अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने रेडियो पर हाल ही में कनाडा में फिरौती मांगने वाले खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह को लेकर भी खबर प्रसारित की थी। बता दें कि इन खबरों से बौखलाए खालिस्तानी समर्थकों द्वारा अब जोगिंदर बासी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
गौरतलब है कि जोगिंदर बासी पर पहले भी कनाडा में हमला हो चुका हैं और सितंबर, 2021 में हमलावरों ने उनके घर के बाहर गोलियां चलाई थी। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं वहीं, बासी का पूरा परिवार पंजाब में रहता है।
Punjabi radio editor, Joginder Singh Basi, received, death threat, in Canada, police engaged, in investigation