You are currently viewing Canada से आई दुखद खबर, सड़क हादसे दौरान Punjabi युवक की मौत, मृतक 7 महीने पहले गया था Abroad
Sad news from Canada, Punjabi youth died in a road accident, the deceased had gone abroad 7 months agoSad news from Canada, Punjabi youth died in a road accident, the deceased had gone abroad 7 months ago

Canada से आई दुखद खबर, सड़क हादसे दौरान Punjabi युवक की मौत, मृतक 7 महीने पहले गया था Abroad

उजाला केसरी ब्यूरो, फिरोजपुरः फिरोजपुर के अधीन आते गांव साधु वाला में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब यहां के रहने वाले युवक की कनाडा में हुए एक सड़क हादसे दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे इलाके में मातम छा गया वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक की पहचान सारज सिंह के तौर पर हुई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के चाचा मेजर सिंह ने बताया कि सारज सिंह करीब 7 महीने पहले अपनी पत्नी और करीब 11 साल के बेटे के साथ रोटी रोजी कमाने के लिए कनाडा गया था और वहां वह सरी में रह रहा था। उन्होंने बताया कि बीते दिन काम पर जाने के लिए सारज बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक से आई एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सारज तथा दो अन्य व्यक्तियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में सारज की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं, मृतक युवक के परिजनों और गांव वालों ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से शव को भारत वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है ताकि वह उसका अंतिम संस्कार यहां कर सकें।

Sad news from Canada, Punjabi youth died in a road accident, the deceased had gone abroad 7 months ago