उजाला केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में बेखौफ लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात मकसूदां से सामने आया है, जहां मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाते हुए उनसे पर्स छीनने की कोशिश की। इस छीनाझपटी में उक्त दम्पत्ति जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी अपनी पत्नी के साथ करतारपुर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से माथा टेककर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जब वह लिद्दड़ा गांव के पास पहुंचे तो रास्ते में मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात लुटेरों ने ने उनका पर्स छीनने की कोशिश की इस छीनाझपटी के दौरान रिटायर्ड बैंक कर्मी और उसकी जमीन पर गिर गए जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए दंपति को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन यहां रिटायर्ड बैंक कर्मी के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण आज सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक सेठी निवासी फ्रैंड्स कालोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पातल की मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Terror of, fearless robbers, elderly couple, targeted, 1 dead, 1 injured