You are currently viewing Kapurthala में इकट्ठे बैठे गांव के लोगों पर 6 नकाबपोश व्यक्तियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो 4 Injured
6 masked persons fired indiscriminately at villagers sitting together in Kapurthala, 2 and 4 injured

Kapurthala में इकट्ठे बैठे गांव के लोगों पर 6 नकाबपोश व्यक्तियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो 4 Injured

उजाला केसरी ब्यूरो, कपूरथलाः कपूरथला जिले के अंतर्गत अआते गांव भबियाणा में बीती रात करीब 8 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ नाकबपोश लोगों ने एक जगह पर इकट्ठे बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। इस फायरिंग में करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, वहीं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर SP रुपिंदर कौर भट्टी अस्पताल पहुंची और घायलों से जानकारी ली।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि रात के समय जब लोग गांव के में ही एक जगह पर इकट्ठे बैठे थे, तो दो बाइक पर करीब 6 युवकों जिन्होंने अपना मुंह ढका हुए था। आते ही लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें बूटा राम, सुरेंद्र पाल, बिट्टू व जशनप्रीत सिंह घायल हो गए। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव वासियों ने पुलिस पर आरोप लगाते कहा कि पुलिस सूचना के बावजूद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि 4 घायलों में से दो घायल बिट्टू व जश्नप्रीत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जालंधर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल व आप नेता मान सिविल अस्पताल में पहुंचे और घायलों से जानकारी ली।

वहीं इस मामले पर SP रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीमें मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई हैं। DSP भारत भूषण के अनुसार फायरिंग मामले में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

6 masked, persons, fired indiscriminately, at villagers, sitting together, in Kapurthala, 2 and 4 injured,