You are currently viewing ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्य की गोलियां मारकर हत्या, बाइक सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों ने दिया वारदात को अंजाम

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्य की गोलियां मारकर हत्या, बाइक सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों ने दिया वारदात को अंजाम

उजाला केसरी ब्यूरो, फरीदकोटः फरीदकोट के अन्तर्गत आते गांव हरी नौ में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां सांसद अमृतपाल सिंह के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्य की बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी। गोलाबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (32) निवासी फरीदकोट के गांव हरी नौ के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह फरीदकोट के गांव हरी नौ में पंचायत चुनाव में सरपंच उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहा था। प्रचार के बाद वह रात के समय घर लौट रहा था कि तभी बाइक पर सवार 3 अज्ञात लोगों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान गुरप्रीत को 4 गोलियां लगीं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे तुरंत उपचार के लिए फरीदकोट मेडीकल अस्पताल लाया गया, लेकिन जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि गुरप्रीत सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का सदस्य था और शुरू से ही दीप सिद्ध से जुड़ा हुआ था। गुरप्रीत पिछले कुछ समय से अमृतपाल सिंह और कुछ सिख नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहा था। इसके चलते गुरप्रीत सिंह को पहले भी धमकियां मिल रही थीं। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Member of, ‘Waris Punjab De’, organization, shot dead, 3 unidentified persons, riding a bike, carried, out the crime