उजाला केसरी ब्यूरो, किन्नौरः किन्नौर जिले केअन्तर्गत आते निगुलसरी के समीप NH-5 पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान जय किशन व लोकेश कुमार दोनों निवासी गांव तेबान तहसील करसोग के रहने वाले के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए भावानगर एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि हादसा बुधवार रात 3 बजे के करीब हुआ, जब ईंटों से लदा ट्रक रामपुर से किन्नौर की तरफ आ रहा था कि अचानक निगुलसरी के समीप NH-5 पर बेकाबू होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौत हो गई और ट्रक के परखच्चे तक उड़ गए। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और होम गार्ड के जवानों ने चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद शव बरामद कर लिए। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Major accident, in Kinnaur, truck laden, with bricks, fell into, 300 meter, deep ditch, two died