उजाला केसरी ब्यूरो, दसूहाः होशियारपुर जिले के अंतर्गत आते मुकेरियां हाइडल नहर से संदिग्ध हालत में एक युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवती दसूहा के नजदीकी गांव की रहने वाली बताई जा रही है तथा वह घऱ से कोचिंग के लिए निकली थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिये बयानों के आधार मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि वह कुछ महीने बाद कनाडा पढ़ाई के लिए जाने वाली थी तथी बीते दिन वह अपनी कोचिंग के लिए गांव से होशियारपुर आई थी परन्तु वह घर वापस नहीं लौटी । जिसके बाद उन्होंने देर शाम उसकी तलाश शुरू की तो वह दसूहा के हाजीपुर रोड पर पड़ती अड्डा रैली के नजदीक नहर पर उसकी स्कूटी खड़ी मिली, जिसके बाद उन्होंने इसकी काफी तलाश की परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
वहीं हाजीपुर पुलिस ने सुबह परिजनों को सूचित किया कि हाइडल नहर से एक युवती की लाश मिली है। हाजीपुर पुलिस द्वारा सिमरन की लाश को नहर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।.
Girl’s, body, recovered, from Mukerian canal, was to, go to, Canada, next month