You are currently viewing Punjab उपचुनाव: AAP ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, यहां देखें कौन-कौन हैं शामिल
Punjab by-election: AAP releases list of 40 star campaigners, see who are included here

Punjab उपचुनाव: AAP ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, यहां देखें कौन-कौन हैं शामिल

उजाला केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी ने पंजाब के चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि सूची में केजरीवाल और मान के अलावा मनीष सिसोदिया, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, डॉ संदीप पाठक, राघव चड्ढा, एनडी गुप्ता, हरभजन सिंह के नाम शामिल हैं।

वहीं, लिस्ट में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और आप नेता पंकज गुप्ता को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। बता दें कि इस दौरान चार सीटों पर बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में चुनाव होना है और पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। स्टार प्रचारकों की सूची निम्नलिखित हैंः-

Punjab by-election, AAP, releases list, of, 40 star campaigners, see who are, included here