उजाला केसरी ब्यूरो, पुर्णियाः बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा बीते दिनों लारेंस बिश्नोई गैंग के बारे में दिये बयानों के बाद अब सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद सांसद द्वारा गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में अवगत भी करवा दिया गया है और उन्होंने गृह मंत्रालय से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है, पप्पू का कहना था कि अभी मुझे ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. लेकिन लगातार धमकियां मिलने से जान को खतरा है, यदि सिक्योरिटी नहीं बढ़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने कहा, मुझे लॉरेंस गैंग से धमकियां मिल रही हैं और मेरी हत्या हो जाती है तो सरकार जिम्मेदार होगी. पप्पू ने हर जिले में अपने लिए पुलिस एस्कॉट और और कार्यक्रम स्थल पर सख्त सुरक्षा की भी मांग की है। बताया जा रहा है कि सांसद पप्पू यादव ने इस धमकी के ऑडियो सोमवार को पत्रकारों को भी उपलब्ध कराए। इसके पहले मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट कर सांसद पप्पू यादव को धमकी दी गई थी।
वहीं सांसद ने उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की है। बताया जाता है कि सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है। पप्पू यादव ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी की है। पप्पू यादव द्वारा पुलिस को सौंपे गए ऑडियो में फोन करने वाले ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। जेल में रहने के दौरान जैमर बंद कर उसने पप्पू यादव को कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि धमकी देने वाला कहता है,” ले सुन ले भाई की तरफ से तुझे कच्चे चबा जइयो, एक घंटे, तीन घंटा है।”
जिक्रयोग्य है कि इससे पहले मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट कर सांसद पप्पू यादव को धमकी दी गई थी। पोस्ट में लिखा कि जैसा कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि बीते दिनों पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस विश्नोई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था। उसने आगे लिखा,” मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच कर टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।”
I can be, murdered, any time,’ Pappu Yadav, wrote a letter, to the Home Ministry, asking for security.