You are currently viewing Jalandhar के इस इलाके में खाली प्लाट से शव बरामद, फैली सनसनी
Dead body recovered from vacant plot in this area of ​​Jalandhar, sensation spread

Jalandhar के इस इलाके में खाली प्लाट से शव बरामद, फैली सनसनी

उजाला केसरी न्यूज, जालंधर : महानगर के सईपुर इलाके में उस वक्त सनसनी पैल गई, जब यहां स्थित एक खाली प्लाट से व्यक्ति का शव बरामद हुआ स्थानीय लोगों ने शव को देख इस संबंधी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए फोकल प्वाइंट चौकी के ASI राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह सईपुर इलाके में स्थित एक खाली प्लाट में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वह पुलिस पार्टी सहित तुरंत मौके पर पहुंचे और खाली प्लाट में पड़े शव के कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ जिसके चलते मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ASI ने बताया कि पुलिस ने 72 घंटों के लिए शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है।

Dead body, recovered from, vacant plot, in this area, of ​​Jalandhar, sensation spread