उजाला केसरी ब्यूरो, अमृतसर : अमृतसर के अन्तर्गत आते मजीठा कस्बे की थोड़ी दूरी पर स्थित गांव नागकलां के पास धनतेरस के दिन हथियार बंद लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर कैशियर को निशाना बनाते हुए उससे 6.25 लाख रूपए की नकदी लूट मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि लूट की यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि मजीठा कस्बे की थोड़ी दूरी पर गांव नागकलां में पंजाब नेशनल बैंक में पिस्तौल की नोक पर लुटेरों ने बैंक में घुस कर करीब 6.25 लाख रुपये की डकैती की है। घटना की सूचना तुरंत बैंक कर्मियों ने इलाके की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर हुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए बैंक कर्मियों ने पुलिस को बताया कि बीती शाम 4 बजे के करीब कुछ नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल लेकर बैंक में दाखिल हुए और उन्होंने Gun Point पर कैशियर को निशाना बनाते हुए उससे करीब 6.25 लाख रुपए लूट लिए। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान Bank में कोई गार्ड मौजूद नहीं था जिसका फायदा उठाते हुए लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही DSP मजीठा जसपाल सिंह ढिल्लों और थाना प्रमुख मजीठा अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और CCTV के अपने कब्जे में लेकर अज्ञात लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। DSP का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Major incident, in broad daylight, in Amritsar, cashier targeted, at gun point, cash worth, Rs 6.25 lakh looted, and absconded