उजाला केसरी ब्यूरो, जालंधरः कनाडा के शहर एडमिंटन से इस वक्त एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसके तहत यहां बीते दिन पंजाबी युवक की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। युवक की पहचान गुरदीप सिंह ग्रेवाल निवासी गांव गुज्जरवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपना ट्रांसपोर्ट का काम करता था तथा बीते दिन वह वापस ट्रक से एडमिंटन शहर के लिए जा रहा थआ कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरदीप सिंह ग्रेवाल पुत्र मलकीत सिंह निवासी गुज्जरवाल काफी समय से परिवार सहित कनाडा में रह कर ट्रांसपोर्ट का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। गत 27 अक्टूबर को जब वह ट्रक के जरिए एडमॉन्टन से अपने घर जा रहा था को अचानक आया अटैक उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। गुरदीप सिंह और उनका पूरा परिवार कनाडा में रहता है। गुरदीप सिंह ग्रेवाल अपने पीछे माता-पिता के अलावा पत्नी और 3 बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ गया हैं।
गुरदीप सिंह ग्रेवाल के आकस्मिक निधन से एडमॉन्टन के पंजाबी समुदाय सहित उनके गांव गुज्जरवाल में शोक की लहर दौड़ गई है।
Punjabi, youth, dies, of heart attack, in Canada, used to, work as, transport