उजाला केसरी ब्यूरो, फिरोजपुर: यहां एक तरफ तो दीवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं फिरोजपुर में एक हादसा हो गया, जिसमें एक पुलिस कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतक पुलिस कर्मचारी की पहचान हरकीरत सिंह निवासी गांव बगेला वाला जीरा के रूप में हुई है तथा वह सीआईए स्टाफ फिरोजपुर में तैनात थे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरकीरत सिंह बीती रात अपनी ड्यूटी के बाद अपने गांव बगेल वाला जीरा को जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि हरकीरत सिंह की मृत्यु हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने जहां परिवार को तोड़ दिया है, वहीं इलाके में भी शोक की लहर है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांचकर रही है।
Police, employee returning, from duty died, in a horrific accident, on Diwali, night, wave, of mourning spread