उजाला केसरी ब्यूरो, लुधियानाः महानगर में जहां एक तरफ लोग धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मना रहे थे, वहीं बीती रात महानगर में 3 घरों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं जिस कारण घर परी तरह से जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि इस पटाखों की चिंगारी के कारण पहले एक झोपडी में आग लगी और देखते ही देखते आग ने बाकी झोपड़ियों को भी अपनी लपेट में ले लिया, जिससे 3 झोपड़ियां राख हो गई।.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर रोड पर बनी राजीव गांधी कॉलोनी के पास गरीब लोगों की झोपड़ियां तथा एक एक मंदिर भी है। लोगों ने आरोप लगाया कि दिवाली की बीती रात यहां मंदिर कमेटी और अन्य लोगों की तरफ से उनकी झोपड़ियों के आगे पटाखे जलाए जा रहे थे। उन्होंने उन्हें रोका भी लेकिन वह नहीं मानें और पटाखों की चिंगारी उनकी झोपड़ी के ऊपर गिरी, जिसमें 3 झोपडियां आग से राख हो गई।
वहीं भड़के लोगों ने जमालपुर रोड को जाम कर धरना लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि झुग्गी झोपड़ी के लोगों को यहां से उठाने के लिए जानबूझ कर पटाखे चलाए गए। उन्होंने कहा कि दीवाली की रात ही झोपड़ियों को आग लगने के बाद गरीब लोगों का सारा सामान, कपडे, टू व्हीलर भी जलकर राख हो गए और वह सड़क पर आ गए। वहीं धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जतिंदर गोरिया और रितेश जयसवाल ने कहा कि ये एक सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है, लोगों को इंसाफ दिलाएंगे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बात की। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया और कहा कि मामले की जांच के बाद पटाखे चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे और गरीब लोगों को मुआवजा दिलवाने की भी हर संभव कोशिश की जाएगी।
The fire, caused by, the spark, of firecrackers, reduced, three houses, to ashes; Goods, worth lakhs, burnt to ashes,…read full news