You are currently viewing Punjab Police और Gangster के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपी घायल
Heavy bullets fired between Punjab Police and Gangster, accused injured

Punjab Police और Gangster के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपी घायल

उजाला केसरी ब्यूरो, तरनतारनः गोइंदवाल के अधीन आते इलाके में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

बताया जा रहा है कि जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह विक्की की निशानदेही पर हथियार बरामद करने गई पुलिस पार्टी पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान विक्की के पैर में गोली लग गई।

इस संबंधी जानकारी देते हुए SSP अभिमन्यु राणा ने बताया कि 1 मार्च को फतेहाबाद रेलवे फाटक पर कस्बा चोहला साहिब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में विक्रमजीत सिंह विक्की को AGTF पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और तरनतारन पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और हथियार बरामद करने के लिए ले गई। इसी बीच विक्की ने मौका देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

SSP ने बताया कि पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें विक्की के पैर में गोली जा लगी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

Heavy, bullets fired, between, Punjab Police and Gangster, accused injured