उजाला केसरी ब्यूरो, लुधियाना: लुधियाना में बीती रात 3 बजे के करीब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शिवसेना नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार 3 युवक कांच की बोतल में पेट्रोल भरकर घर पर फेंकते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए हरकीरत सिंह खुराना ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उन्हें अक्सर ही अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती है। बीती रात भी इस धमाके से पहले थ्रेट कॉल आई है और दो दिनों से कुछ शरारतीतत्व लगातार फोन और धमकी भरे मैसेज भेज रहे थे। हरकीरत ने बताया कि हमले के बाद आज सुबह सवा 9 बजे के करीब फिर से अज्ञात नंबर से मैसेज आया है कि अब पता लग गया। धमकी देने वाले ने कहा कि सभी के घरों के एड्रेस है हमारे पास है और जागो अब हमने लुधियाना में हर एक के घर निकालनी है।
वहीं इस मामले में ACP राजेश शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हमलावर सीसीटीवी में कैद हो गए है। बदमाशों को जल्द लोकेट करके दबोच लिया जाएगा। थाना माडल टाउन का एरिया है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
जिक्रयोग्य है कि करीब 15 दिन पहले भी शहर के शिव सेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी के घर न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में बाइक सवार शरारती युवकों ने डीजल बम फेंका था। उनकी ए-स्टार कार में आग लगी गई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो खुलासा हुआ कि दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए। इस मामले में करीब 5 दिन पहले ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Unidentified, miscreants, riding, a bike, threw petrol bomb, at Shiv Sena, leader’s, house, in Ludhiana, entire, area, in panic