You are currently viewing पटाखों की चिंगारी के कारण Showroom में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Showroom caught fire due to spark from firecrackers, goods worth lakhs burnt to ashes

पटाखों की चिंगारी के कारण Showroom में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

उजाला केसरी ब्यूरो, जगराओंः महानगर के अंतर्गत आते जगराओं में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक होलसेल में शोरूम में अचानक आग लग गई। जिस कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण दीपावली पर चलाए जा रहे पटाखे बताए जा रहे हैं जिसकी चिंगारी के कारण शोरूम में आग लग गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जगराओं के अंतर्गत आते गुरुद्वारा श्री गुरुराम दास के पास पड़ते होलसेल कॉस्मेटिक के शोरुम में बीती रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी की कुछ ही पलों में शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं शोरूम के मालिकों को मामले की सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तंग गलियां के कारण दुकान तक नही पहुंच पाई। जिसके चलते गाड़ी को श्री गुरुद्वारा आत्मा सिंह के पास ही खड़ी करके वहां से करीब 700-800 मीटर पानी की पाईप डालनी पड़ी। काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Showroom, caught fire, due to spark, from firecrackers, goods, worth lakhs, burnt, to ashes