You are currently viewing Jalandhar में गोदाम को लगी भीषण आग, Fire Brigade ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
A massive fire broke out in a warehouse in Jalandhar, the fire brigade brought it under control after a lot of effort.

Jalandhar में गोदाम को लगी भीषण आग, Fire Brigade ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

उजाला केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर के अंतर्गत आते कोट किशन चंद इलाके में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जहां एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। जिसके बाद लोगों ने आग की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को गोदाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मोहल्ले की संकरी गलियां होने के बावजूद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण अभी पटाखों से निकली चिंगारी को माना जा रहा है।

गोदाम को लगी आग के बाद लपटें बाहर निकलती हुई। - Dainik Bhaskar

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोट किशन चंद इलाके में गोदाम को आग लगने के कारण हड़कंप मच गया और लोग सड़कों पर निकल आए। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को संकरी गली में आग लगने के कारण आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि आग के कारण गोदाम में पड़ा काफी सामान जल गयाऔर बचे सामान को लोगों की मदद से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि रात करीब पौने एक बजे घटना की सूचना दमकल विभाग के अधिकारी को दी गई। जिसके बाद एक के बाद एक करीब पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल की जांच की गई। जल्द ही पूरी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दी जाएगी।

A massive, fire broke, out in, a warehouse, in Jalandhar, the fire brigade, brought it, under control ,after a lot, of effort.